يَا رَبِّ صَلِّ عَلَى الرَّاقِي إِلَى الرُّتَبِ
في لَيْلَةِ السَّبْعِ والعِشْرِينَ مِنْ رَجَبِ
हे प्रभु, उस पर कृपा करो जो उच्चतम श्रेणियों तक पहुँचा
रजब की सत्ताईसवीं रात को
فِي لَيْلَةِ القُدْسِ أَمَّ الرُّسُلَ سَيِّدُنا
طَهَ الحَبِيْبُ إمَامُ العُجْمِ وَالْعَرَبِ
पवित्र रात में, हमारे स्वामी ने संदेशवाहकों का नेतृत्व किया
ताहा प्रिय, अजमी और अरबों के इमाम
عَلَا عَلَى السَّبْعِ نَاجَى اللهَ خَالِقَهُ
فِيْ رُتْبَةٍ قَد عَلَتْ حَقَّاً عَلَى الرُّتَبِ
वह सात आसमानों से ऊपर उठे और अपने सृष्टिकर्ता अल्लाह से बात की
एक श्रेणी में जो वास्तव में श्रेणियों से ऊपर उठी
مِنْ دُونِهِ الرُّسُلُ وَالأمْلَاكُ أَجْمَعُهُمْ
لِقَابِ قَوْسَيْنِ أَوْ أَدْنَى ٱصْطُفِى وَحُبِّى
उनके नीचे, सभी संदेशवाहक और देवदूत
दो धनुष की दूरी पर या उससे भी करीब, उन्हें चुना और पास लाया गया
يَا رَبِّ وَفِّرْ عَطَانَا هَبْ لَنَا حِكَمَاً
وَلَا تُخَيِّبْ رَجَاءَنَا لِلْدُّعَآ إِسْتَجِبِ
हे प्रभु, हमें प्रचुर मात्रा में प्रदान करो और हमें ज्ञान दो
प्रार्थना करने वालों की प्रार्थनाओं को निराश मत करो
وَجْمَعْ وَأَلِّفْ قُلُوبَ ٱلْمُسْلِمِينَ عَلَى
مَا تَرْتَضِيهِ وَنَفِّسْ سَائِرَ الكُرَبِ
और मुसलमानों के दिलों को एकजुट और जोड़ो
जो तुम्हें प्रसन्न करता है और सभी संकटों को दूर करो
يَا رَبِّ وَانْظُرْ إِلَيْنَا هَبْ لَنَا فَرَجَاً
وَاجْعَلْ لَنَا مَخْرَجَاً مِنْ أَيِّ مَا نَصَبِ
हे प्रभु, हम पर दृष्टि डालो और हमें राहत दो
और हमें जो भी कष्ट है उससे बाहर निकलने का मार्ग बनाओ
بَارَكَ لَنَا فِي الَّذِي أَعْطَيْتَهُ وَتَوَلَّــنَـا
وَعَافِ وَسَلَّمْنَا مِنَ الْعَطَبِ
हमें जो तुमने दिया है उसमें हमें आशीर्वाद दो और हमारी देखभाल करो
हमें अच्छी सेहत दो और हमें हानि से सुरक्षित रखो